पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी ऊँचाहार द्वारा मनाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत परियोजना परिसर के साथ साथ आसपास के सार्वजनिक स्थलों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत ऊंचाहार रेलवे स्टेशन में एनटीपीसी के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहुंच कर रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफार्मों तथा उसके आसपास के क्षेत्र में विशेष साफ-सफाई कराई तथा सूखे खरपतवार को उठवा कर पूरे परिसर में स्वच्छता की अलख जगाई। एनटीपीसी के इस स्वच्छता कार्यक्रम ने जहाँ स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों को सफाई के लिए प्रेरित किया। वहीं आसपास के निवासियों तथा रेलवे यात्रियों ने इस कार्य की भूरि-भूरि सराहना भी की। इस अवसर पर एनटीपीसी के महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डॉ० अनिल कुमार डैंग, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) विजय कुमार, प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीनिवास शर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल) केपीएस तोमर, ऊँचाहार रेलवे स्टेशन मास्टर विनोद त्रिपाठी के साथ साथ एनटीपीसी एवं रेलवे के अन्य अधिकारियों का योगदान सराहनीय रहा।