सलोन, रायबरेली। भीषण गर्मी को देखते हुए मुसाफिरों को पानी पिलाने का नि:शुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड संस्था की ओर से सलोन के बस स्टेशन में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया। इसका शुभारंभ इंस्पेक्टर सलोन नारायण कुमार कुशवाहा ने फीता काटकर किया। उन्होंने अपने संबोधन में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा की जा रही निस्वार्थ भाव की इस सेवा को सराहा । आने जाने वाली बसों के मुसाफिरों को खुद पानी पिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । यह निःशुल्क प्याऊ 30 मई तक चलेगा । शुभारंभ अवसर पर बोलते हुए कुशवाहा ने कहा, स्काउट गाइड के बच्चे नि:स्वार्थ भाव से आने जाने वाले मुसाफिरों को पानी पिला रहे हैं यह एक पुण्य कार्य है जो देश और समाज के लिए सेवा की एक मिसाल है । साथ ही हम सबके लिए अनुकरणीय है । हमें इन बच्चों से सीख लेकर दूसरों की सेवा करनी चाहिए। समाजसेवी बृजेश कुमार शुक्ल ने अपने संबोधन में बच्चों के कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया और बताया कि सलोन बस स्टेशन पर दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, प्रतापगढ़, बनारस आदि शहरों की सैकड़ों बसें सलोन बस स्टेशन होकर गुजरती हैं। बच्चे इन मुसाफिरों को पानी पिलाकर पुण्य कमा रहे हैं। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद जहदी, वार्ड सदस्य अब्दुल रब, शेर अली, सुरेखा आदि ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने किया। डॉक्टर साधना शर्मा ने बताया कि हमारे स्काउट गाइड के बच्चे सर्वाेदय इंटर कॉलेज, कन्या जूनियर हाई स्कूल, मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज एवं विजय सिंह इंटर कॉलेज के निरूस्वार्थ सेवा भाव से प्रतिभाग कर रहे हैं।