Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान

30 मई से 30 जून तक चलेगा महासंपर्क अभियान

फिरोजाबाद। सोमवार को भाजपा जिला कार्यसमिति की बैठक जिलाध्यक्ष वृंदावन लाल गुप्ता व महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार की संयुक्त अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय पर हुई।
बैठक में नागेंद्र प्रसाद दुबे गामा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व वाली भाजपा सरकार के 30 मई को 9 वर्ष पूरे होने पर पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। इसके लिए एक महीने का महासंपर्क अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत 30 मई से 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए प्रत्येक नागरिक से संपर्क व संवाद स्थापित किया जाएगा। सांसद डा. चन्द्रसेन जादौन व विधायक मनीष असीजा ने बैठक को संबोधित करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि 30 मई को पीएम मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के गरीब कल्याण को समर्पित नौ वर्ष पूर्ण हो रहे हैं। अब मिशन 2024 व महासंपर्क अभियान की सफलता के लिए प्रत्येक कार्यकर्ता को जुटना होगा। 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस प्रत्येक शक्ति केंद्र पर व 23 जून को डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस बूथ स्तर पर मनाया जाएगा। लोकसभा स्तर पर एक जनसभा आयोजित होगी, जिसमें 10 हजार लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। 20 जून के पहले प्रबुद्ध वर्ग व व्यापारी सम्मेलन आयोजित होंगे। प्रत्येक विधानसभा में मोर्चो के संयुक्त सम्मेलन तथा योजना लाभार्थी सम्मेलन आयोजित होंगे। लोकसभा स्तर पर एक बड़े विकास कार्य का अवलोकन होगा। सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन आयोजित होगा। लोकसभा क्षेत्र में ढाई सौ विशिष्ट परिवारों की सूची बनाई जाएगी जिसमें पदमश्री अवार्ड से सम्मानित लोग, खिलाड़ी, कलाकार, उद्योगपति, चिकित्सक, पूर्व न्यायाधीश, शहीद परिवार आदि शामिल होंगे। बैठक में पूर्व विधायक हरिओम यादव, महेश राजपूत, दीपक चौधरी, अमित गुप्ता जिला प्रवक्ता, जसराना चेयरमैन राजीव गुप्ता, केशव सिंह, अवधेश पाठक, शशीकला यादव, कन्हैया लाल गुप्ता, दीपक राजोरिया, सुनील शर्मा, लक्ष्मी नारायण यादव, डॉ. रामकैलाश यादव सहित मण्डल प्रभारी व सभी मण्डल अध्यक्ष व जिला पदाधिकारी सहित जिला कार्यसमिति के सदस्य उपस्थित रहे।