मथुरा। हाईवे पर अंडरपास के नीचे वह उसके आसपास जगह जगह अवैध टैक्सी स्टैंड संचालित हो रहे हैं। थाना जैत पुलिस ने एक व्यक्ति को अवैध पार्किंग स्टैंड लगाकर वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेजा है। भूपेन्द्र पुत्र लाल सिंह निवासी ग्राम विलौडा थाना शेरगढ छटीकरा अंडरपास के पास टैक्सी आदि गाड़ियों को लगवाकर उनसे टैक्सी स्टैंड के नाम पर पैसे ले रहा था तथा कोई रसीद भी नहीं दे रहा था। शिकायत पर पुलिस ने पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थानाध्यक्ष जैत अजय वर्मा के मुताबिक एक गाडी अर्टिगा के चालक ने पूछताछ में बताया कि भूपेन्द्र को 100 रुपये देकर ज्यादा व जल्दी सवारी बैठाने के लालच में गाडी यहां खडी की थी तथा इसने कोई रसीद भी नहीं दी थी। सभी टैक्सी वाले जल्दी गाड़ी भरवाने के चक्कर में इनसे ही सम्पर्क कर गाडी को यहां पर खडे करने के पैसे देते हैं। जिससे टैक्सी स्टैंड चलाने का लाइसेंस मांगा तो तोे वह नहीं दिखा सका। भूपेन्द्र ने बताया कि वह और उसका साथी उमेश उर्फ भूरा पुत्र इन्द्रपाल निवासी छटीकरा थाना जैतं यह अवैध पार्किंग, स्टैंड चलाते हैं। इसके कब्जे से 500 रुपये बरामद हुए।