Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग, चरमराई विद्युत व्यवस्था

पीने के पानी के लिए तरस रहे लोग, चरमराई विद्युत व्यवस्था

मथुरा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सि रहा, जबकि अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सूर्य देव ने तेवर दिखाये तो देहात क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। चिलचिलाती गर्मी में छाता कस्बे की विद्युत व्यवस्था पूरी तरह फेल हो गई है दिन में लगभग सिर्फ तीन से चार घंटे ही लाइट लोगों को मिल पा रही है। चिलचिलाती गर्मी ने लोगों की हालत खराब कर दी है। छाता कस्बे में दिन में कई कई बार विद्युत तार टूट जाते हैं तो कहीं कि ट्रांसफार्मर सहित फेस जल जाते हैं जिसको लेकर कस्बा वासी खासे परेशान हैं हर दिन इसी तरह लाइट का काम हो गया है दिन और रात में लोग बिजली आने की रहा देखते रहते हैं कि लाइट आएगी तब से चैन से सोया जाएगा लेकिन लाइट की वजह से बच्चे बुजुर्गों सहित सभी लोग काफी परेशान हैं। कस्बे के रहने वाले मोहनश्याम सिंह ने बताया दिन में कई कई बार विद्युत तार टूट जाते हैं कभी फेस जल जाते हैं जिन्हें सही कराने के लिए विद्युत कर्मचारियों को सूचना दी जाती है तो कई कई घंटे उसे सही करने में लग जाते हैं जिसकी वजह से 24 घंटे में लगभग सिर्फ 4 घंटे ही बिजली लोगों को मिल पा रही है। कस्बे के ही रहने वाले राजकुमार ने बताया की कभी दिन में कभी रात में तार टूटते ही रहते हैं और लोग लाइट आने का इंतजार करते हैं लाइट समय पर नहीं आने की वजह से पानी के लिए भी लोग तरस रहे हैं बच्चे बुजुर्गों की तो गर्मी ने हालत खराब कर रखी है।