फिरोजाबाद। सपा के पूर्व एमएलसी डा. दिलीप यादव ने भीषण गर्मी में विद्युत आपूर्ति बाधित होने के संबंध में अधिशासी अभियंता विद्युत को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि जनपद के कई इलाको में बढ़ती गर्मी के चलते ओवरलोड, जर्जर तार होने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित हो रही है। जिससे जनता को परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है। बदलते मौसम के कारण कई क्षेत्रों में बिजली का संकट उत्पन्न हो रहा है। शहर व देहात के कई हिस्सों में बिजली के पुराने पोल व जर्जर तार लगे हुए हैं। आंधी व पानी के मौसम में दुर्घटना का आधार बन सकते है। जिससे बिजली सप्लाई व पानी की समस्या आ सकती है जिससे जनपदवासियों को बिजली व पानी की समस्या का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि नगला भाऊ में हनुमान मंदिर से सुधीर यादव के घर तक बिद्युल लाइन में कई जगह से जोड़ लगे हुए है। जलोपुरा गांव में मकान के सामने पुराने पोल लगे हुए है। जिस पर 11000 की लाइन खिची है, उसी स्थल पर नये पोल पड़े हुए है, जिसको शीघ्र लगवाया जाये। वहीं जलेसर रोड, सरस्वती नगर, सैलई, नई आबादी रहना, आजाद नगर में बिजली आपूती ठीक नही हो रही है। अब्बास नगर, हसमत नगर में बिजली के पोल व तार का विद्युतीकरण होना शेष है। इन सभी कार्य को कराये जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में जगमोहन यादव प्रदेश सचिव छात्रसभा सपा, रोहित यादव, विकास कुमार, बबलू सिंह आदि मौजूद रहे।