Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को बालाजी मन्दिर खीरों का वार्षिक उत्सव मनाया गया

ज्येष्ठ माह के बड़े मंगल को बालाजी मन्दिर खीरों का वार्षिक उत्सव मनाया गया

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। प्रत्येक वर्षों की भाँति इस वर्ष भी खीरों क्षेत्र अंतर्गत अतरहर रोड स्थित बालाजी मंदिर पर जेष्ठ माह के बड़े मंगल पर मंदिर का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम भव्य रुप से संपन्न हुआ। लगातार तीन दिन (21, 22, 23 मई) के इस कार्यक्रम में प्रथम दिन अखंड रामायण पाठ, द्वितीय दिन हवन पूजन और तीसरे दिन विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने पहुंचकर मंदिर में वितरित प्रसाद को गृहण किया। पूड़ी सब्जी, खीर, छोला चावल, बूंदी का भगवान को भोग लगाने पश्चात भक्तो में प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर संस्थापक बिंदा प्रसाद सोनी व विद्या देवी ने बताया कि भक्तों के कष्ट निवारण के लिए 8 साल पूर्व इस मंदिर की स्थापना की गई। मंदिर सेवक संजू सोनी द्वारा मंदिर की सेवा भार का कार्य देखा जाता है वहीं संयोजक पिंटू सोनी सहित मंदिर प्रबंधक के रूप में जर्नलिस्ट एस. के. सोनी द्वारा मंदिर में विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।आपको बता दें कि जनपद रायबरेली ब्लाक खीरो के अतरहर रोड स्थित मेहंदीपुर बालाजी मंदिर प्रख्यात है, यहाँ दूर दूर से भक्त अपने संकटों के निवारण हेतु पहुंचते है और मनोकामना पूर्ण होने पर रामायण व भंडारे का आयोजन करवाते है। इस मौके पर राम सुमेर, अंशु गुप्ता बिंदकी, संतोष कुमार गुप्ता, शंकर सोनी दिल्ली, रमेश सोनी कानपुर, श्यामू गुप्ता, वीर सोनी, अविरल सोनी, विनायक, पंकज गुप्ता, जीतू व देवस सोनी, विनय शिवा साहू, कमलेश गुप्ता भोजपुर, बबलू, दीपक, पुल्ली सोनी बालाजी कैटर, मयंक, देवता सहित सैकड़ों भक्त मौजूद रहे।