Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्याऊ अभियान में नवनिर्वाचित सभासदों ने स्काउट गाइड के बच्चों का बढ़ाया हौसला

प्याऊ अभियान में नवनिर्वाचित सभासदों ने स्काउट गाइड के बच्चों का बढ़ाया हौसला

सलोन, रायबरेली। नगर पंचायत सलोन के बस स्टैंड पर चल रहे भारत स्काउट गाइड की ओर से नि:शुल्क प्याऊ के पंचम दिवस नगर पंचायत के नवनिर्वाचित पांच सभासदों ने स्थल पर पहुंच कर बच्चों की हौसला अफजाई और हर संभव मदद देने का लिया संकल्प । बताते चलें कि विगत कई वर्षों से निरूशुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड की ओर से जिला ट्रेनिंग कमिश्नर (गाइड) डा. साधना शर्मा के नेतृत्व में संचालित है। पांचवें दिन वार्ड सभासद डॉक्टर सागर , लव कुश पटेल, सुनील कुमार ,शाहरुख कुरेशी और सचिन मोदनवाल ने बस स्टैंड पहुंचकर यात्रियों को पिलाया पानी और कहा ,बच्चों की सेवा अनुकरणीय है, जो इस भीषण गर्मी में यात्रियों को पानी पिलाकर पुनीत कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर साधना शर्मा ने स्काउट के जन्मदाता का परिचय कराते हुए बताया कि हमारी तहसील सलोन के बच्चे राज्यपाल एवं राष्ट्रपति पुरस्कार प्रमाण पत्र प्राप्त किए हैं, जो सलोन के लिए गर्व की बात है। मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि ये बच्चे जो इस संस्था में लगन के साथ सेवा भावना से कार्य कर रहे हैं, इनका भी भविष्य उज्जवल बने। इस अवसर पर सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान, नागार्जुन प्रसाद गुप्ता ,सुरेखा जोशी, शिक्षक चौधरी इम्तियाज अहमद बहादुरपुर अमेठी,मो.जहदी ने विशेष सहयोग किया।