मथुरा। उप्र की राज्यपाल 29 मई को मथुरा आ रही हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डेय ने राज्यपाल के 29 मई को प्रस्तावित कार्यक्रम के दृष्टिगत केन्द्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान, मखदूम का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बकरी अनुसंधान के गेस्ट हाउस में अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और बकरी अनुसंधान के डायरेक्टर को निर्देश दिये कि राज्यपाल के कार्यक्रम में बिना पास के कोई भी प्रवेश नहीं करेगा और बकरी अनुसंधान केन्द्र के सभी अधिकारी तथा कर्मचारी अपना डयूटी पहचान पत्र साथ रखेंगे। डीएम ने परिसर में जाकर प्रवेश एवं निकास द्वारा का जायजा लिया। राज्यपाल के आवागमन वाले मार्गों को चिन्हित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने राज्यपाल के समक्ष प्रदर्शित करने वाली प्रदर्शनी कार्य स्थल को देखा। किसान, आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि के बैठने के लिए व्यविस्था की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिये कि कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों के आने जाने वाले मार्गों को पूर्व में चिन्हित करते हुए ड्यूटी आदि लगाई जाये। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, उप जिलाधिकारी सदर अजय जैन, ज्वांइट मजिस्ट्रेट ध्रुव खादिया, आईपीएस पुष्कर वर्मा, सीएमओ डॉ. अजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी एमपी सिंह, डीपीओ आईसीडीएस डॉ. अभिनव मिश्रा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुराग श्याम रस्तोगी, जिला समाज कल्याण अधिकारी नागेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।