फिरोजाबाद। शुक्रवार को तिलक इंटर कॉलेज के मैदान पर डीएम रवि रंजन ने नवनिर्वाचित महापौर कामिनी राठौर को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर ने नगर निगम के चुने हुए सभी पार्षदों को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण करने के बाद महापौर कामिनी राठौर के साथ-साथ नगर विधायक मनीष असीजा, भाजपा के जिलाध्यक्ष वृंदावनलाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार का स्वागत किया। इस अवसर पर महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि शहर की जनता ने जिस प्रकार से निकाय चुनाव में साथ दिया। उसी प्रकार से मुझे आगे भी सहयोग मिलता रहेगा। शपथ ग्रहण से पूर्व भाजपा के पार्षदों ने मंच से नीचे बैठने के लिए कुर्सी डालने का विरोध किया। भाजपा पार्षद श्याम सिंह यादव, रेखा यादव, हरिओम गुप्ता के अलावा अन्य पार्षदों ने विरोध दर्ज कराया। शपथ ग्रहण के दौरान एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एई रमाशंकर राम, संघ चालक रमाशंकर राम, सुनील टंडन, पूर्व महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता, राजेंद्र बौहरे, सुनील शर्मा, डॉ. एसपी लहरी, योगेश प्रताप बघेल, अमित गुप्ता, सुरेंद्र राठौर, चमन राठौर, शैलेंद्र गुप्ता शालू, उदय प्रताप सिंह, आकाश गुप्ता, देवेश भारद्वाज, निंकुज शुक्ला, योगेन्द्र बाबा, सूरजपाल बघेल, बंटू राठौर, नवीन प्रकाश उपाध्याय, वीरेन्द्र समुन आदि मौजूद रहे। संचालन सत्यवीर गुप्ता ने किया।