Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वृंदावन में फेल हुआ ट्रैफिक प्लान, लग रहा जाम

वृंदावन में फेल हुआ ट्रैफिक प्लान, लग रहा जाम

⇒आला अधिकारी नहीं दे रहे वृंदावन में जाम की व्यवस्था पर ध्यान
⇒जाम की समस्या को लेकर विरोध प्रदर्शन करके नगरवासी भी हारे, नहीं हुआ कोई उपाय
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मंदिरों की नगरी श्री धाम वृंदावन में जाम की समस्या का शायद किसी के पास निदान नहीं। प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जाम की समस्या को लेकर कई प्लान तैयार किए और लागू किया, लेकिन राहत किसी प्लान से नहीं मिली। वृंदावन की सड़कों पर वाहनों की कतार किसी अति व्यस्त शहर का आभास कराती रहती हैं। वाहनों में बैठे लोगों के मुंह से सुनाई देने लगता है कि यहां कोई ट्रैफिक सिस्टम नहीं हैं। शनिवार रविवार, अमावस्या, पूर्णिमा या किसी विशेष पर्व पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों से जाम की स्थिति बनती है। जिला संयुक्त चिकित्सालय के पास तिराहा अक्सर जाम की चपेट में रहता है। यहां पर पुलिस का प्लान ही जाम की समस्या का कारण है। यमुना एक्सप्रेस वे की ओर से आने वाले श्रद्धालुओं की गाड़ियों को मंडी परिसर या दारुक पार्किंग में खड़ी न कराकर सीधे भेज देते हैं। फिर यहां गाड़ियां वात्सल्य ग्राम के पास कट से जुड़कर इस तिराहे पर आ जाती हैं। फिर इन गाड़ियों के कारण तिराहे पर जाम लग जाता है। पुलिस ने इन गाड़ियों को फिर मंडी परिसर और दारुक पार्किंग में पार्किंग के लिए भेजती है। यदि पहले से उन गाड़ियों को मंडी पार्किंग स्थल और दारुक पार्किंग स्थल पर रोक लिया जाए तो काफी हद तक जाम की समस्या से निजात मिल सकती है। छटीकरा से आने वाली गाड़ियों को मल्टी लेवल पार्किंग पर खड़ा कराया जाता है, लेकिन कई लोग अपनी गाड़ियों को दूसरे रास्तों से होकर वृंदावन के अंदर प्रवेश कर लेते हैं। फिर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है। समाजसेवी सुधीर शुक्ला कहते हैें कि अब नगर निगम, पुलिस और प्रशासन को मिलकर जाम की समस्या का समाधान निकालने के लिए ठोस प्रयास करने चाहिए। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के चेयरमैन धनेंद्र अग्रवाल बॉबी का कहना है, कि जाम की समस्या काफी पुरानी है। अब तो यह समस्या ऐसी हो गई है कि हर कोई परेशानी महसूस करने लगा है। अब तो ऐसा प्रतीत होता है, कि नगर वासियों को शनिवार, रविवार और विशेष दिनों के समय पर अपने घरों में कैद हो जाना चाहिए। क्योंकि अब जाम की समस्या आम हो चुकी है और नगरवासी जाम से कब तक जूझे।