सलोन, रायबरेली। बस स्टैंड सलोन में चल रहे निरूशुल्क प्याऊ के आठवें दिवस नगर पंचायत करीमगंज के वार्ड सभासद अजमत अली एवं उनके पिता पूर्व सभासद कासिम अली ने यात्रियों को शीतल जल एवं शरबत पिलाया और सहभागिता के साथ कार्यक्रम को संचालित करने का संदेश दिया। उन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चो को पुरस्कार स्वरूप धनराशि भेंट की। आगे उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा इस भीषण गर्मी में मुसाफिरों को पानी पिलाया जाना एक पुनीत कार्य हैै, हमें भी इसका अनुसरण करना चाहिए और बच्चों से सीख लेकर मोहल्ले मोहल्ले में मुसाफिरों के लिए पेयजल की व्यवस्था करनी चाहिए। संचालिका डॉक्टर साधना शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर चौधरी इम्तियाज अहमद बहादुरपुर अमेठी के शिक्षक एवं बछरावां की राजपाल पुरस्कार प्राप्त शिक्षिका डॉ नीलिमा श्रीवास्तव ने बच्चों को आशीर्वचन दिया और बच्चों द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की। मोहम्मद आजम मंत्री पू. मा. शिक्षक संघ एवं कार्यक्रम का संचालन कर रहे सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया।
Home » मुख्य समाचार » भारत स्काउट गाइड संस्था द्वारा संचालित निःशुल्क प्याऊ में बच्चों के उत्साहवर्धन हेतु सभासद भी बन रहे सहभागी