सलोन, रायबरेली। भीषण गर्मी में निःशुल्क प्याऊ भारत स्काउट गाइड सलोन की संस्था द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण और पुनीत कार्य है। यह पुनीत कार्य जिला ट्रेनिंग कमिश्नर गाइड डॉक्टर साधना शर्मा के नेतृत्व में बस स्टेशन में 22 मई से संचालित था जिसका आज समापन हो गया। समापन अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रशेखर रस्तोगी ने कहा इस भीषण गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा समाज सेवा का यह पुनीत कार्य अत्यंत सराहनीय है। हमें इन बच्चों से सीख लेनी चाहिए। सुबह से शाम तक लगभग 90 बसों का आवागमन होता है। बच्चे निरूस्वार्थ सेवा भाव से मुसाफिरों को पानी पिला कर पुण्य कमाते रहे और हमें प्रेरणा देते रहे। चंद्रशेखर रस्तोगी ने कहा कि मैं पूरा प्रयास करूंगा की इस बस स्टेशन पर मुसाफिरों को अच्छी सुविधाएं मुहैया कराई जा सके। उन्होंने स्काउट एवं गाइड के साथ-साथ संस्था से जुड़े शिक्षकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में चौधरी इम्तियाज अहमद सहायक अध्यापक बहादुरपुर जनपद अमेठी, अशफाक जहां प्रधानाध्यापक, मोहम्मद आजम प्रभारी प्रधानाध्यापक, साधना शर्मा प्रभारी प्रधानाध्यापक, सुरेखा जोशी, मोहम्मद इस्माइल खान सेवानिवृत्त शिक्षक आदि के साथ-साथ स्काउट गाइड के लगभग 50 बच्चे शामिल हैं। पूर्व शिक्षक मोहम्मद जहदी, सुरेश नारायण पांडे, जावेद खान, इसरार हैदर रानू, प्रियंवदा पांडे, राजेंद्र चतुर्वेदी, बृजेश शुक्ला ने बच्चों द्वारा, प्याऊ की सराहना की। सेवानिवृत्त शिक्षक मोहम्मद इस्माइल खान ने बताया कि संचालित कार्यक्रम में नगर पंचायत सलोन के सभी वार्ड सभासदों ने अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाकर प्याऊ को सफल बनाया और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। मैं उनको भी धन्यवाद देता हूं और आशा करता हूं कि सभी का सहयोग हमेशा मिलता रहेगा। डॉक्टर साधना शर्मा ने सभी आगंतुकों एवं गाड़ियों के चालक और परिचालक का स्वागत करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
Home » मुख्य समाचार » स्काउट गाइड के बच्चों द्वारा समाजसेवा का यह पुनीत कार्य अत्यंत सराहनीय हैः चंद्रशेखर रस्तोगी