फिरोजाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा ने जनपद फिरोजाबाद का वार्षिक निरीक्षण किया। परेड की सलामी लेने के बाद वहॉ मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों का टर्नआउट चेक किया। इसके बाद सेल्फी प्लाइंट का उद्घाटन किया।
एडीजी आगरा राजीव कृष्णा मंगलवार को फिरोजाबाद पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने पुलिस लाइन परेड ग्राउण्ड में परेड की सलामी ली। इसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में नवनिर्मित सैल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया। उन्होंने बैरक, आवासीय परिसर, भोजनालय, गैस सर्विस, पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन आदि का निरीक्षण करते हुए सैनेटरी पैड बनाने वाली मशीन का उद्घाटन किया। बाद में स्टोर रूम, रीडिंग रूम, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण करते हुए घटनास्थल पर क्राइम सीन को कैसे सुरक्षित रखना है, के सम्बन्ध में कार्यवाही कराई। एडीजी ने पुलिस कार्यालय में आंकिक शाखा, प्रधान लिपिक शाखा, वीआईपी सेल, महिला सहायता प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, परिवार परामर्श केंद्र, अपराध शाखा, हाल चाल दस्ता, आईजीआरएस आदि का बारिकी से निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस लाइन सभागार में आयोजित सैनिक सम्मेलन में अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याओं को सुना और उनके समयबद्व निस्तारण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।