Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन

ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह भंडारे का हुआ आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली। ज्येष्ठ माह के अंतिम बड़े मंगल पर जगह-जगह सुंदरकांड पाठ एवं भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से ही हनुमान मंदिरों पर एवं प्रतिष्ठानों पर भक्तों का तांता लगा रहा। हनुमान चालीसा, सुंदरकांड व हनुमान जी के भजनों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान रहा। इसी क्रम में बहेरवा चौराहे पर स्थित चौहान मेडिकल स्टोर पर निर्माण इंटरनेशन के डायरेक्टर सिताब गुप्ता ने यहां सुंदरकांड का पाठ एवं प्रसाद का कार्यक्रम आयोजन कराया। भक्तों ने प्रसाद स्वरूप चना, बूंदी, शरबत का प्रसाद ग्रहण किया। इसके अलावा मंगलवार को क्षेत्र में जगह जगह भक्तों ने श्रद्धा भाव से महाबली हनुमान की पूजा अर्चना कर भोग लगाया। सुंदरकांड पाठ के दौरान सिताब गुप्ता एवं सर्वेश सिंह चौहान ने सपरिवार सहित हनुमान जी की पूजा अर्चना एवं आरती कर जन कल्याण हेतु आशीर्वाद मांगा। इस पावन मौके पर सिताब गुप्ता, सर्वेश सिंह चौहान, जितेंद्र सिह अरखा, बालकृष्ण सिंह, अभिलाष चंद गुप्ता, सूर्य बिक्रम सिंह, प्रवीण गुप्ता, तेज नारायण त्रिपाठी, हरिशरण सिंह व क्षेत्र के वरिष्ठ गणमान्य एवं एनटीपीसी के कर्मचारी सहित सैकड़ों हनुमान भक्त श्रद्धालु उपस्थित रहें।