ऊंचाहार, रायबरेली। आज दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति के तत्वाधान में गंगा दशहरा एवं हनुमत दिवस के शुभ अवसर पर सर्व गंगा महाआरती हुई। उसके बाद 101 लोगों को टी शर्ट बांटा गया। उसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन पतित पावनी मां गंगा के तट पर जितेन्द्र बहादुर सिंह दरोगा वन्दना स्कूल ड्रेस भण्डार द्वारा किया गया। मुख्यरूप से अजय कुमार गुप्ता तहसीलदार ऊंचाहार उपस्थित रहे। सर्वप्रथम पतित पावनी मां गंगा और पवनसुत हनुमान जी की पूजा अर्चना कर लोक कल्याण की कामना की गई। उसके बाद विशाल भंडारा प्रातः काल से प्रारम्भ हुआ और सायंकाल तक चलता रहा। पूजन एवं कार्यक्रम का संचालन समिति के सचिव वरिष्ठ पुरोहित पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने किया और बताया कि भंडारे में लगभग आठ हजार से ज्यादा लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व पर्यावरण संरक्षण जागरूकता शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया गया और स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर रतीपाल शुक्ला, शिव करन तिवारी, अमरेंद्र बहादुर सिंह चाचू, शिवेन्द्र बहादुर सिंह, चुन्नूप्रधान कमोली, बालेंद्र सिंह, दीपू सिंह, अर्पित कुमार, सोमेश कुमार, अमित कुमार, लुर्कू निषाद सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।