मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर पालिका परिषद की टीम ने मंगलवार को अभियान चलाकर गांधी चिकित्सालय के गेट पर अवैध रूप से बनाई गई एक दुकान को बुलडोजर से ढहा दिया। साथ ही अतिक्रमणकारी को चेतावनी भी जारी की है। बताते चलें कि गांधी चिकित्सालय के बाहर मुख्य दरवाजे पर अतिक्रमण कारी द्वारा अवैध रूप से एक दुकान का निर्माण कर लिया गया था। रातों रात हुए इस निर्माण से सभी लोग अचंभित हो गए थे। इसको लेकर तमाम लोगों द्वारा आवाजें भी उठाई जा रही थी। चुनाव के बाद जैसे ही नगर पालिका बोर्ड का गठन हुआ तो नगरपालिका एक्शन में आ गई। मंगलवार को इस मामले पर गौर करते हुए नगर पालिका के कर सुपरिटेंडेंट अनिरुद्ध भारती टीम को लेकर बुलडोजर के साथ उक्त दुकान के पास पहुंच गए। उन्होंने रूप से बनाई गई दुकान को नेस्तनाबूद कर दिया। पीले पंजे से दुकान की एक एक ईट बिखेर दी गई। इस मामले में कर सुपरिटेंडेंट अनिरुद्ध भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2012 में उक्त दुकान का आवंटन हुआ था। लेकिन आवंटन में नियमों का उल्लंघन साबित होने पर उक्त दुकान को तत्कालीन चेयरमैन और बोर्ड ने निरस्त कर दिया था। यह मामला न्यायालय में अभी विचाराधीन भी है। तभी आरोपित सत्यप्रकाश शर्मा द्वारा इस पर रातों रात अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कर लिया। जिसकी तमाम शिकायतें मिल रही थी। उपजिलाधिकारी एवं पालिकाध्यक्ष के आदेश के बाद कार्यवाही करते हुए इसे ध्वस्त कर जमीन को मुक्त करा लिया गया है।