मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। केएम सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल पाली डूंगरा ने मंगलवार को गांव नगला चिंता में निःशुल्क कैम्प लगाया गया। जहां वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम ने सैकड़ों मरीजों को उपचार दिया। हॉस्पिटल की ओर से निःशुल्क दवाएं मरीजों को वितरित की गई तथा चिकित्सा टीम ने ग्रामीणों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए जागरूक भी किया। कैम्प में डा. अहील ने मरीजों को देखा एवं निःशुल्क दवाएं दी। वहीं डॉक्टर पुष्पेन्द्र ने आंखों की समस्याओं से ग्रस्त मरीजों का उपचार किया। इसके अलावा कैम्प में स्त्री रोग डिपार्टमेंट से डा. रूबी ने महिलाओं का चिकित्सकीय परीक्षण कर उनका उपचार किया। डाक्टर दिवाकर ने हड्डी संबंधित मरीजों का इलाज कर निःशुल्क दवाएं दीं। कैम्प में केएम हॉस्पिटल के स्टाफ में आमीन, दीपक कंसल के अलावा निःशुल्क दवा वितरण में घनश्याम, पंजीकरण में हरकेश का विशेष सहयोग रहा।