मथुरा। अंतर्राष्ट्रीय बाल सुरक्षा दिवस पर किशोर न्याय बोर्ड सदस्य सतीश चंद्र शर्मा ने कहा कि बदलते परिवेश में बच्चों को उनके अधिकारों की जानकारी होना बेहद जरूरी है, यह समय की मांग है। उन्होंने एक जून को विश्व बाल सुरक्षा दिवस के अवसर पर बच्चों के सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल जीवन की कामना की है। उन्होंने कहा है कि बच्चों से संबंधित बढ़ते आपराधिक मामलों को देखते हुए हमें उनके प्रति अधिक संवेदनशील होने की जरूरत है। वर्तमान समय में हम सबकी जिम्मेदारी है कि बच्चों से जुड़े किसी भी तरह के शोषण को रोकने के लिए ऐसे मामलों को सामने लाएं। बाल कल्याण समिति मथुरा की सदस्य सीमा शर्मा ने कहा कि हमें बच्चों के शारीरिक, मानसिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं को जानने और समझने की भी जरूरत है। आज हमारी सतर्कता और व्यवहार ही भावी पीढ़ी भविष्य को सुरक्षित कर सकती है। इस अवसर पर बाल अधिकारों के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए जागरूकता रैली पन्ना पोखर सेंटर से औधोगिक क्षेत्र, गोपाल नगर, टीचर्स कॉलोनी, सीडीएस नगर, महोली रोड होते हुए जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र पन्ना पोखर सेंटर मथुरा निकाली गई। इसमें सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, कु. कुमकुम, प्रीति सिंह, निशा राजपूत, गौरी राजपूत, एवं सैकड़ों बच्चे उपस्थित रहे।