फिरोजाबाद। गुरुवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षुओं ने सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से राहगीरों को यातायात के नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।
सुबह 11 बजे डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने रैली का शुभारंभ करते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन नहीं करने से सड़क हादसे होते हैं। जिनमें परिवार के सदस्य एवं मुखिया की जान जाने से संकट खड़ा हो जाता है। इसलिए हम सभी को नियमों का पालन करना चाहिए और दूसरे लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करना चाहिए। ताकि हादसे कम हो सके। मौके पर दीवान सिंह, लोकेश कुमार, संजीव कुमार सत्यार्थी, अजय प्रताप सिंह, प्रदीप कुमार, राहुल कुमार रावत, डा. राजेश यादव, डॉ विपिन प्रताप भूषण, हरेंद्र सिंह एवं जयमाला राजन उपस्थित रहे।