मथुरा। स्ट्रीट वेंडर स्वनिधि महोत्सव में शुभारंभ कर रेहड़ी पटरी वालों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया किया गया। स्वनिधि महोत्सव के आयोजन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार ने स्ट्रीट वेंडर वालों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से ‘स्वनिधि योजना’ शुरू की है। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना को केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय ने शुरू किया है। जिसका उद्देश्य रेहड़ी पटरी वालों को न केवल ऋण देकर सशक्त बनाना है तथा उनका पूर्ण विकास और आर्थिक संपन्न करना है। स्वनिधी योजना के तहत रेहड़ी पटरी वालों को डिजिटल माध्यम से जोड़ा जायेगा, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगी। इस योजना के तहत लाभार्थी को तीन चरणों में ऋण उपलब्ध कराया जाता है। श्री खरे ने कहा कि योजना का लाभ पाने में किसी भी लाभार्थी को कोई समस्या उत्पन्न होती है तो डूडा कार्यालय में सम्पर्क अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में प्रथम ऋण 20974, द्वितीय ऋण 4664 एवं तृतीय ऋण 83 लाभार्थियों को प्राप्त हो चुका है।
विधायक पूरन प्रकाश ने महोत्सव के दौरान कहा कि रेहड़ी पटरी वाले भारत की आर्थिक विकास यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं और किफायती दरों पर वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध कराकर रहन सहन के खर्च को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। परियोजना अधिकारी आदेश कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधी योजना और लाभार्थी रेहड़ी पटरी तथा उनके परिवारों की सफलता का जश्न मनाने के लिए सांस्कृतिक उत्सव स्वनिधि महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। समृद्धि के अंतर्गत लाभार्थियों को सरकार की अन्य 09 योजनाओं से लाभ दिलाने हेतु सरकारी विभाग अन्य सरकारी विभागों द्वारा भी स्टाल लगाए गए तथा बेहतर कार्य करने वाले समस्त कर्मचारियों डिजिटल पेमेंट करने वाले विक्रेताओं व स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित कैंटीन व पत्रिकाओं को कार्ड भी बांटे गए।
Home » मुख्य समाचार » भारत की आर्थिक विकास यात्रा का एक अनिवार्य हिस्सा रहे हैं स्ट्रीट वेंडरः पूरन प्रकाश