Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आर्यवीरों ने लिया जूडो कराटे का प्रशिक्षण

आर्यवीरों ने लिया जूडो कराटे का प्रशिक्षण

बागपत। जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के तत्वावधान में बड़ौत स्थित चौधरी केहर सिंह दिव्य पब्लिक स्कूल में चल रहे योग एवं चरित्र निर्माण शिविर के चौथे दिन योगाचार्य धर्मवीर आर्य ने आर्य वीरो को पिरामिड,जूडो कराटे, लाठी,लेजियम, योगासन आदि का प्रशिक्षण दिया।
डॉ मनीष तोमर ने अपने उदबोधन में आर्यवीरों को संदेश देते हुए कहा, युवा पीढ़ी सबके लिए अच्छा सोचें, अच्छा बोले और शरीर से भी अच्छा कर्म ही करें। तभी युवा पीढ़ी का कल्याण होगा। अच्छी विचारधारा का व्यक्ति ही जीवन में सफलता प्राप्त कर सकता है।
जिला सभा के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा शिविर में भाग लेने से युवाओं के अंदर परस्पर सहयोग करने की भावना पैदा होती है। जिससे समाज का अच्छा वातावरण बनता है।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर, धर्मपाल त्यागी, मा ऋषिपाल आर्य, कपिल आर्य, अनंगपाल आर्य, विनय आर्य, धर्मेंद्र आर्य, रवि प्रधान, अरविंद ठेकेदार आदि उपस्थित रहे।