Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » के एम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

के एम मेडिकल कालेज एण्ड हॉस्पिटल ने वृक्षारोपण कर मनाया विश्व पर्यावरण दिवस

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सोमवार को के एम कालेज एण्ड हॉस्पिटल परिसर में कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ पीएन भिसे की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान केएम हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं स्टाफ ने मिलकर वृक्षारोपण किया। इस दौरान डॉ पीएन भिसे ने पर्यावरण के महत्व से अवगत कराया और बताया कि कैसे हमारे आसपास के पर्यावरण के बारे में शिक्षित होने से हम तबाही से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए ताकि यह हमारी देखभाल कर सके। वहीं एडिशनल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डा. आरपी गुप्ता तथा डॉ धन सिंह ने कहा बढ़ रहे धरती के तापमान, कट रहे घने वन, लुप्त हो रही प्रजातियां, प्रदूषित हो रहा पर्यावरण, जल रही पृथ्वी और तप रहा आसमान इत्यादि विषयों पर गंभीरता से विचार विमर्श व चर्चा की जानी चाहिए। उन्होंने हॉस्पिटल के समस्त डॉक्टर एवं स्टाफ से अपील की कि आप सभी जितना भी हो सके पौधारोपण करें तथा यहां कालेज में अध्ययन कर रहे छात्र-छात्राएं पौधे लगाए, गांव गांव पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे। पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम के तहत डा. शिव कुमार, डा. आनंद गुप्ता, डा. मनी, डा. नैनिका, डा. पारूल, अभिनाश राय, डा. आशुतोष, डा. विश्वास डा. उमंग इसके अलावा नर्सिंग स्टाफ पवन बंसल, घनश्याम, भूपेन्दर सिंह, अर्चना, हरदेव, भारत चौधरी, धर्मेन्द्र चौधरी, भूपेन्द्र सिरोही, सोनवीर कुंतल सहित अन्य डॉक्टर एवं स्टाफ मौजूद रहा।