मथुरा। बुधवार को केंद्रीय कक्ष जनपद न्यायालय मथुरा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तथा जिला स्वास्थ्य समिति के संयुक्त तत्वावधान में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने की। इस अवसर पर अपर जिला जज हरेन्द्र प्रसाद, अभिषेक पाण्डेय, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीरू शर्मा सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, एमपी. सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, अजय कुमार वर्मा मुख्य चिकित्साधिकारी, डा. रोहताश तेवतिया, डा. भूदेव सिंह आदि उपस्थित रहे। जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। तदोपरान्त जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग, अपर जिला जज राकेश सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज सहित अनेक न्यायिक अधिकारियों, न्यायिक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारियों, अधिवक्ताओं, पराविधिक स्वयंसेवकों तहसील कर्मी द्वारा रक्तदान किया गया। जनपद न्यायाधीश आशीष गर्ग ने कहा कि सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिये। आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है। रक्तदान जीवन में दिया जाने वाला सबसे बहुमूल्य दान है, क्योंकि संसार की सभी वस्तुओं में रक्त ही किसी व्यक्ति के जीवन को बचाने के लिए सर्वाेत्तम उपयोगी है। रक्तदान शिविर में 38 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। जिसमें से 30 यूनिट रक्त न्यायिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पराविधिक स्वयंसेवकों द्वारा तथा आठ यूनिट रक्त अधिवक्ताओं व अन्य द्वारा दिया गया। जनपद न्यायाधीश द्वारा सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र दिये गये।