Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा

महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार की राज्यमंत्री महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग प्रतिभा शुक्ला ने बुधवार को वन स्टॉप सेण्टर का फीता काटकर उद्घाटन किया। वहीं विभागीय अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन सहित विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की।
उन्होने महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की समीक्षा के दौरान जनपद में संचालित आगनबाडी केन्द्रों की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी से केंद्रों की स्थिति के बारें में जाना। जिसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल संचालित आगनबाडी केन्द्रों की 2540 आगनबाडी केन्द्र है, जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र में 1879 केन्द्र एवं शहरी क्षेत्र में 661 केन्द्र संचालित है। उन्होने सीडीपीओ व सुपरवायजर को भावनात्मक रूप से झंझोरते हुए कहा कि गरीब के हक का पोषण उनके कटोरे में पहुंचना चाहिएं। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद में विधवा पेंशन की स्वीकृति के लिए देरी नही होना चाहिए, इसके लिए विधवाओं द्वारा किए गए पेंशन आवेदन का सत्यापन विकास खण्ड स्तर पर लम्बित नही रहना चाहिए। इसके लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी से आग्रह किया कि वह विकास खण्ड स्तर पर सत्यापन सुनिश्चित कराऐं, ताकि विधवाओं को जल्द से जल्द पेंशन उनके खाते में प्राप्त हो सके। उन्होने जिला प्रोवेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बालगृह का निरीक्षण करते रहें। इस अवसर दौरान क्षेत्रीय सासंद डॉ चन्द्रसैन जादौन, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर पंचायत जसराना के चेयरमेन राजीव कुमार गुप्ता, नगर पंचायत मक्खनपुर की चेयरमेन गीता देवी व सामाजिक कार्यकत्री रंजना गुरूदत्त सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।