Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

नर्सिंग कॉलेज में मनाया गया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत 15 मई से 15 जून तक को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाए जाने के उपलक्ष में फिरोजाबाद कॉलेज ऑफ नर्सिंग में थीम ‘‘भोजन की आवश्यकता है, तम्बाकू की नहीं’’ पर कैम्पेन अभियान चलाया गया। साथ ही छात्राओं को धूम्रपान का सेवन नही करने की शपथ दिलाई गई।
प्रबंधक डॉ सुरेश चंद्र दक्ष ने छात्राओं को धूम्रपान न करने की शपथ दिलाई। जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को तंबाकू सेवन के कुप्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए धूम्रपान न करने हेतु प्रोत्साहित किया। सीनियर ऑफिसर डॉ जी.डी. पालीवाल, एन.सी.डी. सेल ने तंबाकू से होने वाली मौतों के प्रमुख कारणों पर प्रकाश डाला। वहीं छात्राओं द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर रैली निकाली गई। रैली का शुभारम्भ सर्वेश सामाजिक कार्यकत्री जिला सलाहकार ने हरी झंडी दिखाकर किया। छात्राओं ने रैली में लोगों को तम्बाकू से होने वाले दुष्प्रभाव के प्रति जागरूक किया। इस दौरान डॉ यशवर्धन दक्ष, डॉ अरुणा यादव, डॉ विशाल आर्या, रामनारायण त्यागी, शोभा यादव, रचना शर्मा, आनंद कुमार, राजा, अनूप कुमार एवं सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।