मथुराः जन सामना संवाददाता। छाता थाना क्षेत्र के गांव चंदौरी से गांव दौताना में शादी पढ़ने जा रहे व्यक्ति का शव दौताना गांव के पास रास्ते में जली हुई अवस्था में मिला था। वह लगभग पंडित 90 प्रतिशत जल चुका था। हालत को देखते हुए घायल को दिल्ली में हॉस्पिटल में भर्ती कराया जिसकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई घटना संदिग्ध प्रतीत हो रही है जिसकी स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है। छाता थाना क्षेत्र के गांव चंदौरी से बुधवार को साइकिल से दौताना की तरफ शादी पढ़ने के लिए 30 वर्षीय नंदकिशोर शर्मा गया था लेकिन दौताना के पास से होकर गुजर रही रेलवे लाइन के पास में नंदकिशोर लगभग 90 प्रतिशत जाला हुआ मिला। घटना की सूचना पुलिस को दी और घायल को हॉस्पिटल के लिए भेजा जिसे स्थानीय हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने हालत को चिंताजनक देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। हॉस्पिटल में आज नंदकिशोर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया जिसको लेकर परिवार के लोगों में काफी रोष है परिवार के लोगों का कहना है कि नंदकिशोर स्थानीय रूप से नंदगांव का रहने वाला है चंदौरी में वह अपने मामा के पास में पंडिताई करने के लिए रहता है जिससे अपने बच्चों का पालन पोषण कर रहा था नंदकिशोर बहुत ही सरल स्वभाव का युवक था उसकी किसी से कोई रंजिश भी नहीं थी प्