मथुरा: जन सामना संवाददाता। नव नियुक्त 58 एएनएम को नियुक्ति पत्र वितरित किये गए। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने चयनित एएनएम से कहा कि आपका जो कार्य है, सीधे जनता के इमोशन से है। अपने कार्यों का निर्वहन गंभीरता एवं निष्ठा के साथ करें। ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक मरीज की देखभाल करना आप लोगों का कर्तव्य है। अपने व्यवहार में शालीनता रखें। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दें, जिससे ग्रामावासी आप लोगों की तारीफ करें। श्री खरे ने नव नियुक्त एएनएम से कहा कि आप लोगों के पास इलाज के लिए गरीब एवं बेसहारा लोग आते हैं। ईश्वर ने हम लोगों को इस काबिल बनाया है कि हम सब लोग मिलकर ऐसे गरीब, लाचार, बेसहारा, अनाथ लोगों की सेवा करें और जनपद को स्वास्थ्य सेवाओं में नम्बर वन लाने में अपना दायित्व निभायें। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया है कि प्रत्येक विकास खण्ड में पांच पांच एएनएम की नियुक्ति की जाएगी, दो एएनएम को कोसी तथा छह शेष एएनएम को आवश्यकतानुसार नौहझील, छाता व बरसाना में नियुक्त की जायेंगी। इसी क्रम में जिलाधिकारी पुलकित खरे ने अलंकार योजना की समीक्षा बैठक ली। प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्यालयों की दशा सुधारने के लिए प्रोजेक्ट अलंकार योजना शुरू किया। डीएम ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि प्रोजेक्ट के तहत सुधार के लिए जनपद के 36 राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया है। बैठक में जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि शासन ने 15 जून 2023 तक प्रस्ताव मांगे हैं, जिसके संबंध में 36 राजकीय विद्यालयों के सुधार हेतु सूची तैयार की गई है। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि समिति के माध्यम से प्रस्ताव बनवा लें और मौके पर जाकर निरीक्षण करते हुए दिनांक 12 जून तक प्रस्तुत करने की कार्ययोजना तैयार करें। विधायक मांट राजेश चौधरी, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा कार्यक्रम में मौजूद रहे।