Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाजयुमों की बाइक रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

भाजयुमों की बाइक रैली को महापौर ने दिखाई हरी झंडी

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता युवा मोर्चा महानगर द्वारा बाइक रैली निकाली गई। बाइक रैली का मुख्य उद्देश्य केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कराएं गए विकास कार्यो को जनता के बीच पहुंचाना है। भाजयुमो महानगर के जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी के नेतृत्व मे बाइक रैली गांधी पार्क से निकली गई। जिसका शुभारम्भ महापौर कामिनी राठौर ने हरी झंडी दिखाकर किया गया। महानगर राकेश शंखवार ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यह यात्रा निकाली जा रही है। यह यात्रा सभी मंडलों में प्रवास करते हुए रात्रि में किसी एक मंडल में विश्राम करेगी और फिर अगले दिन सुबह दैनिक क्रियाओं को संपन्न करने के बाद पुनः फिर यात्रा आरंभ हो जाएगी। भाजयुमो कार्यकर्ता जनता के बीच में जाकर केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता को बताएगे। महापौर कामिनी राठौर ने कहा कि भाजयुमो के कार्यकर्ता हर कार्यक्रम को अनुशासन व उत्साह के साथ पूर्ण करते हैं। यह बाइक यात्रा निश्चित ही रूप से जनता में नई जागरूकता पैदा करेगी। भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि यह बाइक यात्रा महानगर की प्रत्येक मंडल में जाएगी और कम से कम एक दिन में दो मंडलों का प्रवास करके तीसरे मंडल में विश्राम करेंगी। बाइक रैली में अरविंद पाराशर, राजेश झा, केशवदेव, सुरेंद्र राठौर, उदय, राधेश्याम यादव, श्रीनिवास, गौरव, अतुल, विकास, हिमांशु, देशदीपक, राहुल, आकाश, सुमित, बंटी, ललित, अमन, अवनिश, संकेत, ध्रुव, अंकुश, बॉबी, सोनू, तरुण, शिवाजी, सौरभ, राजुल, यतेंद्र आदि मौजूद रहे।