मथुरा: जन सामना संवाददाता। किसी भी शहर, संस्थान और इलाके को विकसित करने के लिए वहां के व्यापारियों की भूमिका होती है। बिना उनके सहयोग के यह संभव नहीं। शहर के विकास और व्यवस्थाओं को बनाने के लिए आप लोगों की ही शहर को जरूरत है। आप इन्हें व्यवस्थित करने के लिए सहयोग कीजिए। आपके सुरक्षा और सम्मान की जिम्मेदारी हमारी है। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं उप्र युवा व्यापार मंडल के संयुक्त कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहे। चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल ने कहा कि व्यापारी कोई जाति नहीं होती, जो व्यापार करता है, वह व्यापारी है। बिना व्यापारियों के सहयोग से किसी भी क्षेत्र का विकास संभव नहीं है और पालिका को आपके सहयोग की महती आवश्यकता है। जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष कर्मवीर चौधरी ने कहा कि व्यापारी रोजगार देने के लिए हमेशा समाज का सहयोग करता है। व्यापारियों के सम्मान और सुरक्षा के लिए हम कभी भी हम पीछे नहीं हटेंगे। आवश्यकता के समय वे उनके बीच हमेशा खडे नजर आयेंगे। नगर अध्यक्ष संजय गर्ग बठैनिया एवं ललित कुमार एडवोकेट ने कहा कि संगठन व्यापारी और समाज हित में हमेशा कार्य करता रहेगा। इससे पर्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने चेयरमैन धर्मवीर अग्रवाल, जिला सहकारी बैंक उपाध्यक्ष कर्मवीर चौधरी, सभासद टिंकुर अग्रवाल सभासद एवं व्यापारियों व पत्रकारों को शिवकांत चौधरी, महेश पाल आदि ने पटका पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान पदमचंद दलाल, पवन बंसल, बांकेलाल पटवारी, लोकेश बंसल। विष्णु सैनी सभासद, सुनील पारुआ, कृष्ण गोपाल सेटी, राजेश अग्रवाल, मनोज सैनी, राहुल गोयल आदि मौजूद थे।