Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में खींचा विकास का खाका

नगर पंचायत की पहली बोर्ड बैठक में खींचा विकास का खाका

मथुरा: जन सामना संवाददाता। नगर पंचायत चौमुहां बोर्ड की पहली बैठक में नगर के विकास का खाका खींचा गया। इस दौरान सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास किए गए। नगर पंचायत विश्व प्रसिद्ध बृह्मा जी के मंदिर का गेट बनाएगी तथा मंदिर का सुंदरीकरण कराएगी। सोमवार को चेयरमैन व सभासदों की पहली बोर्ड मीटिंग हुई। इस दौरान साफ-सफाई, पेयजल, लाइट व्यवस्था को बेहतर करने, जमीनों से अवैध कब्जे हटाने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में चेयरमैन सुषमा देवी ने कहा कि सभी सभासदों के साथ मिलकर कार्य करेंगे। रुके हुए विकास कार्यों को पूरा करेंगे। तालाब और शमशानों का भी सौंदर्यीकरण कराया जाएगा। साफ सफाई और पानी की बेहतर व्यवस्था की जाएगी। कस्बे में विकास की रफ्तार रुकनी नहीं चाहिए। इस दौरान बैठक में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार, हरेंद्र सिसोदिया, रितिक सिसोदिया, ईश्वर लाल, नरेश उर्फ चेंचू पहलवान, मंजू देवी, नरेंद्र, मंजू देवी, मुकेश सिसोदिया, प्रवीण यादव, लखपत सिंह, गौरव शर्मा, बरखा रानी, गिर्राज सिंह, विष्णु कुमार, राजू, चेयरमैन प्रतिनिधि कारे बाबा मौजूद थे।