Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डिजिटल सचिवालय डांगोली का विधायक ने किया शुभारम्भ

डिजिटल सचिवालय डांगोली का विधायक ने किया शुभारम्भ

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । ग्राम पंचायत स्तर पर ही अब ग्रामीणों को सभी ऑनलाइन सुविधाएं मिलेंगी। ग्राम पंचायत सचिवालयों को हाइटेक किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक राजेश चौधरी ने कहा है कि अब ऑनलाइन सेवाओं के लिए बाजार में भटकने की जरूरत नहीं है। यह सेवाएं पंचायत घरों पर ही मिलेंगी। गांव डांगोली में पंचायत घर व डिजिटल सचिवालय का लोकार्पण करने के बाद विधायक ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के चलते ही यह संभव हो सका है। उन्होंने कहा कि डिजिटल सचिवालय से 243 विभिन्न आन लाइन सेवा मात्र 30 रुपये के शुल्क पर उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के चलते ही आम जनमानस के हित में तमाम योजनाएं चल रही हैं। डिजिटल सचिवालय भी इनमें से एक है। जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी ने ग्रामीणों से अपील की वह इस डिजिटल सचिवालय का लाभ उठाएं और सप्ताह में कम से कम एक बार यहां जरूर आएं। यहां से उन्हें तमाम सरकारी योजनाओं की जानकारी भी मिलेगी। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि सचिवालय के आसपास गंदगी न करें और यहां कार्यरत कर्मचारियों का सहयोग करें। कार्यक्रम में नौहझील ब्लॉक प्रमुख सुमन चौधरी ने कहा कि पंचायत घर गांव विकास की मुख्य कडी है। इस का लाभ जनता को अधिक से अधिक उठाना चाहिए। ग्राम सचिवालय से पेंशन, खतौनी, आधार कार्ड, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, ऑनलाइन आवेदन, आय प्रमाण पत्र आदि सुविधाएं उपलब्ध हैं।