Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रोजगारः प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बनने का सुनहरा मौका

रोजगारः प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड बनने का सुनहरा मौका

मथुरा: जन सामना संवाददाता। विकास खंड परिसर में जीडीएक्स सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड नोएडा द्वारा सुरक्षाकर्मियों के लिए पंजीयन शिविर आयोजन किए जाएंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विकासखंड अधिकारियों को निर्देशित किया है कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये जीडीएक्स सिक्योरिटी इंडिया लिमिटेड नोएडा एवं स्किल इण्डिया नई दिल्ली के परस्पर के सहयोग से सुरक्षा कर्मियों की भर्ती के शिविर विभिन्न खंड विकास परिसरों में आयोजित किए जायेंगे। जिसमें 23 से 30 जून तक सुबह साढ़े दस बजे से चार बजे तक शिविर लगेंगे। 23 जून को विकासखंड परिसर नंदगांव, 24 जून को विकास खण्ड छाता, 25 जून को विकासखंड गोवर्धन, 26 जून को विकास खण्ड फरह, 27 जून को विकासखंड बलदेव, 28 जून को विकासखंड नौहझील, 29 जून को विकासखंड मांट तथा 30 जून को विकास खण्ड मथुरा परिसर में शिविर लगाया जाएगा। जिसमें 250 पद के लिए भर्ती की जानी है। चयनित अभ्यार्थियों को 15 दिवस का आवासीय प्रशिक्षण ट्रेनिंग सेन्टर नोयडा परी चौक में देकर 58 वर्ष तक स्थायी नियुक्ति के साथ उत्तर प्रदेश के बड़े औद्यौगिक क्षेत्रों में स्थापित किया जाएगा।