Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने पदयात्रा निकाल कर किया प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों ने पदयात्रा निकाल कर किया प्रदर्शन

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर पंचायत राज सफाई कर्मचारियों ने प्रांतीय नेतृत्व के आवहान पर जिला मुख्यालय पर हुंकार भरी। विकास भवन से शुरू हुई पदयात्रा दबरई में भ्रमण करते हुए डीएम कार्यालय पहुंची। जहॉ कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन को बहाल करने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर डिप्टी कलेक्टर डॉ बुशरा बानों को ज्ञापन सौपा।
सोमवार को उ.प्र. पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ द्वारा सात सूत्रीय मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन करते हुए पदयात्रा निकाली। पदयात्रा का नेतृत्व कर रहे पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुलायम सिंह ने कहा कि कर्मचारी अपने हक को मांगने के लिए पदयात्रा निकाल रहे है। पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य मांगों को लेकर संर्घष जारी रहेगा। चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि हमारा संगठन पुरानी पेंशन बहाली की मांग लगातार करता आ रहा है। इस दौरान राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के संरक्षक लटूरी सिंह, जगवीर सिंह, प्रमोद कुमार शर्मा आदि ने आंदोलन का समर्थन किया।