मथुरा । विश्व योग दिवस पर योगीराज की नगरी योगमय हो गई। मठ, मंदिर, यमुना के तट से लेकर खेल के मैदान तक सब योग के रंग में रंगे नजर आये। सभी तहसील, ब्लाक, नगर निगम, नगर पंचायत, नगर पालिका, पार्क, स्कूल, कॉलेज, स्टेडियम, घाट, मन्दिर प्रांगण आदि स्थानों पर योग हुआ। स्व. मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में नवम् अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन भव्यता से किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी पुलकित खरे, विधायक सदर श्रीकान्त शर्मा, बलदेव विधायक पूरन प्रकाश, महापौर विनोद कुमार अग्रवाल, नगर आयुक्त अनुनय झा, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन तथा ध्रुव खादिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे सहित जनपद के अधिकारियों के अलावा छात्र छात्राएं, स्वयंसेवी संगठनों ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में भागीदारी लेकर योग किया। विश्राम घाट सहित समस्त 25 घाटों पर योग के कार्यक्रम हुए। जवाहर बाग, देवरहा बाबा घाट, केशी घाट, श्रीकृष्ण जन्मभूमि, भगत सिंह पार्क, गांधी पार्क में भी योग हुआ। गोवर्धन के श्रीनाथ जी मंदिर, गीता आश्रम रमण रेती, कीर्ति मंदिर बरसाना, सिद्ध विनायक कॉलेज तथा श्री बाबूलाल महाविद्यालय। सदर के हिंदुस्तान इंजीनियरिंग कॉलेज फरह, पंडित दीन दयाल उपाध्याय धाम फरह तथा किसान इंटर कॉलेज राल। छाता के गांधी पार्क कोसीकलां, नंदगांव मंदिर प्रांगण, कोको कोला फैक्ट्री परिसर तथा संस्कृति विश्वविद्यालय छाता। मांट के बृज आदर्श इंटर कॉलेज, श्री राधा रानी मंदिर पार्किंग स्थल पिथरौली पानी गांव तथा तहसील परिसर मांट। महावन के विकास खंड राया परिसर, ऋषिकुल इंटरनेशनल स्कूल प्रेमनगर तथा रमणरेती आश्रम में योग किया गया। स्व. मोहन पहलवान स्पोर्टस स्टेडियम में योग के समय अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट सौरभ दुबे, डिप्टी कलेक्टर दीपिका मेहर, नीतू रानी, वैभव गुप्ता, संत रामदास, आदेश कुमार, क्रीड़ाधिकारी राकेश कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 अभिनव मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चन्द्र, दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी विजय लक्ष्मी मौर्या सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।