ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील मुख्यालय में रसद एवं खाद्य विभाग का ऑफिस खुला हुआ है, जिसमें राशन कार्ड संबंधित कमी को पूरा करने के लिए गांव देहात से ग्रामीण तहसील मुख्यालय आते हैं। कार्यालय समय से ना खुलने पर तहसील में आए हुए फरियादियों को काफी इंतजार करना पड़ता है या मायूस होकर लौट जाते हैं। बुधवार सुबह पूर्ति विभाग का कार्यालय 11बजे तक नहीं खुला था। जिससे फरियादियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। फरियादी शिवकुमार, राम मनोहर, राम अभिलाख, कलावती ने बताया कि सुबह समय से हम लोग ऑफिस गए थे, परंतु 11 बजे तक कर्मचारियों ने ताला नहीं खोला । जिससे हम लोगों को इस कड़ी धूप में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। तहसीलदार अजय गुप्ता ने बताया कि यदि कर्मचारी समय पर नहीं आते तो उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा कार्यालय समय से खुलवाया जाएगा।