रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। सदर विधायक अदिति सिंह ने केन्द्र में भारतीय जनता पार्टी के 9 साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के पूरे होने के उपलक्ष्य में प्रेस वार्ता कर सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। 9 वर्षों में केन्द्र व सूबे की भाजपा सरकार द्वारा सदर विधानसभा क्षेत्र में कराये गये विकास कार्यों को साझा करते हुए सदर विधायक अदिति सिंह ने कहा कि उनका व भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है कि हर वर्ग, हर सम्प्रदाय के लोगों को सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिलाया जा सके। अदिति सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता को लाभ दिलाया जा रहा है,जिसका लाभ आम जनता उठा रही है। जिनमें खाद्य एवं रसद विभाग 19254 लाभार्थियों ने लाभ उठाया है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना में 329408, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 21144, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना 4162, व्यक्तिगत शौचालयों (नगर) 2648, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में 2658, राष्ट्रीय आजीविका मिशन में 33813, मनरेगा में 942083, वृद्धापेन्शन/किसान पेन्शन में 12431, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना में 1872, दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (पेंशन) में 2101, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 116825 लाभार्थी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में 19503, निराश्रित पेंशन में 7398, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में 9961, आयुष्मान भारत योजना गोल्डन कार्ड में 130615 लाभार्थी जिले की सदर क्षेत्र से लाभान्वित हुए हैं साथ ही अन्य कई सरकार की योजनाएं भी संचालित हैं जैसे सौभाग्य योजना से 24567 लाभार्थी , जलजीवन मिशन हर घर जल योजना से 60515 लाभान्वित हुए हैं। इसी दौरान सदर विधायक अदिति सिंह ने सरकार द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए जारी की जा रही विधायक निधि से कराये गये कार्यों को भी मीडिया से साझा किया है।
उन्होंने विधायक निधि का ब्योरा देते हुए बताया है कि वर्ष 2017-2021 धनराशि ( 883.38 लाख में) और वर्ष 2022-2023 धनराशि (415.996 लाख में) विकास कार्यों हेतु मिले। उन्होंने बताया कि प्राप्त हुई इस धनराशि का उपयोग आर०ई०एस० विभाग, सड़क नाली कक्ष निर्माण आदि, उप्र जल निगम, आर०ओ०प्लांट एवं पानी टंकी हेतु, उ०प्र० लघु उद्योग निगम हेतु, ऑक्सीजन प्लांट एवं सोलर लाइट कार्य हेतु, एलिम्को कानपुर, मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल, गम्भीर इलाज हेतु, विभिन्न अस्पतालों में, विभिन्न ग्राम पंचायतों को, नगर पालिका परिषद रायबरेली यू०पी०स्टेट एग्रो रायबरेली, भवन निर्माण एवं बाउन्ड्री वॉल कार्य हेतु, एल०ई०डी० लाइट, हाईमास्ट एवं शौचालय, पेयजल हेतु हैण्डपम्प स्थापना हेतु , यू०पी० नेडा, सोलर लाइट स्थापना हेतु, बिजली विभाग, विद्युत लाइनों के निर्माण हेतु, स्वास्थ्य विभाग, कोविड-19 कोरोना से बचाव हेतु जैसे राहत कार्य में खर्च किए गए। इस तरह वर्ष 2017 से लेकर 2023 तक 1300.376 लाख रुपए विकास कार्यों हेतु खर्च किए गए। जिनमें कुछ अधूरे कार्य अभी जारी है।
विधायक अदिति सिंह ने कहा कि सदर विधानसभा क्षेत्र में मेरे द्वारा काफी कार्य कराया गया, कुछ ऐसे कार्य हैं जो अभी अधूरे हैं उन पर मैं समय-सीमा तो नहीं दे सकती, मगर वह कार्य मेरी वरीयता लिस्ट में सबसे ऊपर हैं, रायबरेली बस स्टॉप जहां पर आए दिन जाम लगता है, शासन से बात चल रही है और उसको वहां से हटाकर मुख्य हाईवे पर स्थानांतरित कराना मेरा लक्ष्य इसके साथ ही रायबरेली से अयोध्या तक का मार्ग चौड़ीकरण के लिए भी लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा सरकार की जो योजनाएं चल रही है, वह जल्द से जल्द पूरी हो चाहे अमृत योजना हो इन सब को लेकर लगातार मेरा प्रयास यही है कि जल्द से जल्द यह योजनाएं धरातल पर उतरे और लोगों को इनका लाभ मिले।
Home » मुख्य समाचार » सदर विधायक ने सरकार की उपलब्धियों और सदर क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को गिनाया