रायबरेली। पेंशर्स भवन कलेक्ट्रेट रायबरेली में आज एक बैठक हुई, जिसमें केंद्रीय कर्मचारियों, रेलवे कर्मचारियों, राज्य कर्मचारियों, शिक्षको व पेंशनर्स आदि संगठनों की पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आगामी 27 जून 2023 को लखनऊ में चारबाग रेलवे स्टेशन के मैदान में घोषित हुँकार रैली में जनपद रायबरेली के समस्त संघ के पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन बहाली के लिए हुँकार रैली में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का संकल्प लिया। आज के बैठक की अध्यक्षता रविन्द्र श्रीवास्तव समन्यवक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने की। बाजार आधारित एन0पी0एस0 व्यवस्था का सभी संगठनों ने विरोध किया और कहा कि पुरानी पेंशन से कम हम नही लेंगे यह हमारा हक है हमारी 30 वर्ष की सेवा के बाद भी भविष्य सुरक्षित नही है, जबकि कर्मचारी ही है जो अपने मेहनत से सरकार की योजनाओं को आमजन तक पहुँचाते है।
बैठक में डॉक्टर गोविंद सिंह अध्यक्ष अधीनस्थ कृषि सेवा संघ, इंजी0 अमरेंद्र सिंह अध्यक्ष लो0 निर्माण विभाग, इंजी0अविनाश कुमार पांडेय अध्यक्ष ईडीएम, इंजी0 अरुण प्रताप सिंह प्रांतीय अतिरिक्त सचिव ग्रामीण अभियंत्रण संघ, इंजी0अंशु सोनकर अध्यक्ष सिचाई विभाग, हंसराज सिंह प्रांतीय प्रतिनिधि ग्राम्य विकास विभाग, सी0एम0श्रीवास्तव जिलामंत्री राज्यकर्मचारी संयुक्त परिषद, रामाशीष यादव लोक निर्माण विभाग, दयाराम यादव, वासुदेव मौर्य, सुधा सिंह आदि उपस्थित रहे।