महराजगंज, रायबरेली। तहसील क्षेत्र के बल्दी खेड़ा गांव में रास्ते व घर के विवाद में दबंगों ने लाठी-डंडों से घर में घुसकर पीटा, पीड़ित ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार।
जमीनी विवाद के चलते लगातार मारपीट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते पीड़ितों को न्याय नहीं मिल पा रहा है। रास्ते व घर के विवाद में दबंगों द्वारा घर में घुसकर लाठी-डंडों से की गई पिटाई के मामले को लेकर पीड़ितों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। बछरावां थाना क्षेत्र के बल्दी खेड़ा मजरे पहनासा गांव के रहने वाले मनोज कुमार पुत्र स्वरू राम बहादुर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपने विपक्षी अजीत, अनुराग, अजय पुत्र गण राम प्रकाश निवासी ग्राम उपरोक्त के खिलाफ शिकायती पत्र देते हुए मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है। पीड़ितों का कहना है कि दबंग विपक्षियों द्वारा उनकी जमीन पर घर नहीं बनने दिया जा रहा है और आवागमन काा रास्ता भी बंद किया जा रहा है, जिसको लेकर मना किया तो दबंगों ने पीड़ित परिवार के साथ अभद्रता और मारपीट भी की। थाने में शिकायत करने पर विपक्षी अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। यही नहीं पीड़िता के पति को पुलिस ने शिकायत करने पर थाने में बिठा लिया और बाद में चालान कर दिया। इसी मामले को लेकर पीड़ितों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर जानमाल की गुहार लगाते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपियों पर कार्यवाही की मांग की है।