Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » खुलासाः फर्जी वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

खुलासाः फर्जी वेबसाइट के जरिए ग्राहकों से ठगी करने वाले गिरफ्तार

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि दिनांक 19 जून 2023 को वादी प्रदीप कुमार बाजपेई पुत्र श्यामनारायण बाजपेई निवासी चन्द्रिका नगर कस्बा व थाना बछरावां ने लिखित तहरीर देकर बताया गया था कि उसने जी वायर की सप्लाई हेतु जस्ट डायल वेबसाइट पर सर्च किया था, उसके बाद अजीत तुरहा नामक व्यक्ति ने मुझे बताया कि मेरी कम्पनी सनइन्फ्रा जो कि पटना बिहार से संचालित हो रही है, जिससे जी वायर की सम्पूर्ण भारत में सप्लाई करता हूं । इस बात पर विश्वास करके वादी ने अजीत तुरहा द्वारा दिये गये बैंक खाते में 8 लाख रुपये भेज दिये, परन्तु डिलीवरी प्राप्त न होने पर जब सम्पर्क करने का प्रयास किया तो फोन नहीं उठाया गया और फिर नम्बर स्विच आफ बताने लगा । वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना बछरावां पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। इस क्रम में थाना बछरावां/एसओजी/सर्विलांस/साइबर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मुकदमा व थाना साइबर अपराध सेल हैदराबाद पर भी पंजीकृत मुकदमा व धारा-66सी,डी आईटी एक्ट से सम्बन्धित प्रकाश में आये 04 शातिर अपराधियों 1-रवि सिंह पुत्र केसर नाथ सिंह निवासी ग्राम तेतरिया थाना उदबन्तनगर जनपद भोजपुर विहार । 02-प्रभात कुमार पुत्र रामूसिंह निवासी उत्तर पटेल नगर थाना शास्त्री नगर जनपद पटना बिहार ।
03-राहुल कुमार पुत्र धर्मेन्द्र सिंह निवासी ग्राम तेतरिया थाना उदबन्तनगर जनपद भोजपुर विहार ।
04-अजीत तुरहा पुत्र बब्बन तुरहा निवासी बेलबनिया थाना बिहिया जनपद भोजपुर बिहार, को उपरोक्त दर्ज मुकदमे से सम्बन्धित कुल -9 लाख 25 हजार रुपये नगद व 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल के साथ थाना क्षेत्र के लालगंज रोड ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। एसपी आलोक प्रियदर्शी ने मामले का खुलासा करते हुए यह भी बताया कि जब अभियुक्त गणों से पुलिस ने गहनता से पूछताछ की तो गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने अपराध को स्वीकार किया और बताया कि उन लोगों ने जस्ट डायल की बेबसाइट पर सृष्टि इंटरप्राइसेस, सन इन्फ्रा, नीरज ट्रेडर्स, ओमशक्ति आदि नामों से लोहे के तार, कील व अन्य सामान बेचने हेतु फ्री सब्सक्रिप्शन ले रखा था जैसे ही कोई ग्राहक जस्ट डायल पर इन चीजों की सर्च करता है उसका मोबाइल नम्बर मिल जाता है। फिर हम लोग ग्राहकों को उसके नम्बर पर काल करके उनको आवश्यक सामग्री की जानकारी करके उसका बिल बनाकर उन्हें भेज देते हैं। उसके बाद ट्रांसपोर्टेशन का बिल बनाकर भेज देते है। सारे फर्जी कागजात व बिल बिल्कुल असली की तरह बनाकर भेजे जाते है जिससे कि ग्राहक को कोई शक न हो तथा बिल के रुपयों को हम लोग ग्राहकों से अपने खातों में डलवा लेते थे । इस प्रकार ठगी करने के बाद हमलोग अपने मोबाइल के फर्जी सिम को तोड़कर फेंक देते थे तथा मोबाइल से पूरा डाटा डिलीट कर देते थे।
अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक बृजेश राय थाना बछरावां रायबरेली, प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह एसओजी रायबरेली, उप-निरीक्षक चन्द्रप्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम,उप-निरीक्षक गौरव कुमार प्रभारी साइबर सेल मय टीम, उप-निरीक्षक मानेन्द्र सिंह, उप-निरीक्षक कैलाश सिंह थाना बछरावां, मुख्य-आरक्षी दुर्गेश सर्विलांस टीम,मुख्य-आरक्षी राजीव कुमार शुक्ला सर्विलाँस टीम, मुख्य आरक्षी अमित सिंह सर्विलाँस टीम, मुख्य आरक्षी समर सिंह सर्विलांस टीम, मुख्य आरक्षी राजेश सिंह एसओजी टीम, आरक्षी गोविन्द कुमार एसओजी टीम, आरक्षी राहुल चौधरी एसओजी टीम, आरक्षी कौशल सिंह सर्विलाँस टीम, आरक्षी अभय चौधरी सर्विलाँस टीम,आरक्षी पीयूष पोरवाल , आरक्षी कासिव अहमद,आरक्षी अंकुर साहनी, आरक्षी राजकुमार, आरक्षी देव रावत, आरक्षी राजमल थाना बछरावां रायबरेली से पुलिस टीम में शामिल रहे।