Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मन माफिक विद्यालय पाने के लिए प्रयास शुरू !

मन माफिक विद्यालय पाने के लिए प्रयास शुरू !

कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में सुदूर जिले में तैनाती पाए 16614 शिक्षक-शिक्षिकाओं को उनके गृह जनपद या मनपसंद जिले में स्थानांतरण तो मिल गया लेकिन अब चुनौती सुविधाजनक विद्यालय मिलने की है। वर्तमान तैनाती स्थल से कार्यमुक्त होकर शिक्षक-शिक्षिकाएं जब स्थानांतरण पाए अपने पसंदीदा जिले में पहुंचेंगे तो नजदीकी विद्यालय में तैनात पाने के लिए मारामारी मचेगी। जिस वरीयता अंक के आधार पर अंतर्जनपदीय स्थानांतरण सूची में सम्मिलित शिक्षक व शिक्षिका को आरक्षण का लाभ मिला है उसका परीक्षण करने के बाद ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उन्हें स्थानांतरित जिले के लिए कार्यमुक्त करने की कार्यवाही करेंगे। स्थानांतरित जिले में पहुंचने के बाद सभी शिक्षक अपने घर के नजदीक या आवागमन की सुविधा की दृष्टि से विद्यालय मिलने की उम्मीद में अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसमें कितने सफल होंगे यह तो विद्यालय आवंटित होने के बाद ही पता चलेगा। कार्यमुक्त होने के पहले ही शिक्षकों ने संपर्क तेज कर दिए हैं। जनपद में 203 शिक्षक दूसरे जनपदों से स्थानांतरित होकर के आए हैं जबकि यहां से मात्र 63 शिक्षक दूसरे जनपदों के लिए स्थानांतरित हुए हैं। जल्द ही कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण करने की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।