Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसात में सभी सब्जियां हुई मंहगी

बरसात में सभी सब्जियां हुई मंहगी

कानपुर देहात । पिछले दिनों हुई बरसात ने टमाटर से लेकर अन्य सब्जियों के दाम दुगने बढ़ा दिए हैं इसकी वजह से कमजोर वर्ग के परिवारों की थाली से कई सब्जियां गायब हो गई है हालात ये है कि टमाटर का भाव आसमान छू रहा है महंगाई में लाल हुआ टमाटर प्रति किलो 100 से 120 रुपये तक दिख रहा है अदरक शिमला मिर्च तुरई हरी मिर्च मूली भिंडी के दाम भी आसमान छू रहा है बारिश होने से सब्जियों पर महंगाई छा गई एक बार फिर आम आदमी महंगी हुई सब्जी की वजह से कराह उठा है बारिश होने से सब्जियों की खेती का मुस्कान हुआ है सब्जियों के दाम एकाएक बढ़ गए बारिश के पहले टमाटर प्रति किलो 20 रु0 से 30 रु0 दिख रहा था अब टमाटर प्रति किलो 100 से 120 रुपये तक पहुंच गया है अदरक बारिश से पहले 200 रु0 प्रति किलो थी वह अब अदरक 300 प्रति किलो के हिसाब से विश रहिए भिंडी 20 से 40 रुपये तक हरी मिर्च प्रति किलो 20 से 50 रुपये तक हो गई वही तुरई प्रति किलो 30 से बढ़कर 60 रुपये तक में पहुंच गई है गाजर प्रति किलो 60 से यहां 80 रुपये तक प्रति किलो पहुंच गई मूली प्रति किलो 20 से बढ़ अब 50 रुपये तक के दाम पर खरीद रहे हैं वही शाहजहांपुर के सुधीर गौतम कल्याण सिंह पप्पू उर्फ हरमोहन सिंह आदि ने बताया कि बाजार सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं आलू घुइयां के दाम भी अधिक है सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा रहा है भोजन की थाली में कई सब्जियां नहीं नजर आ रही है।
सब्जी दुकानदार शुघड; सीता राम गुप्ता; रवि; रिहान ने बताया कि सब्जियों के दाम बढ़ने से दुकान दारी पर प्रभाव पडा है। अब लोग महंगी सब्जियां कम ले रहे हैं बिक्री कम हो गई है। इससे आमदनी भी घर गई।