रसूलाबाद, कानपुर देहात। कस्बे में सप्तम दिवसीय श्रीमदभागवत कथा का आरम्भ पैदल कलश यात्रा के साथ हुआ। जहां धर्मगढ़ बाबा मंदिर से कलशों को भरने के बाद भागवत प्रांगण में स्थापित किया गया। मंगलवार को रसूलाबाद कस्बे के बाजार मोहल्ला आजादनगर में श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ गणेश पूजन एवं शोभा यात्रा के साथ हुआ। कपलेश्वर धाम आजाद नगर में श्रीमदभागवत कथा वक्ता आचार्य पंडित श्री कृष्ण पांडेय द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चारण के साथ कथा प्रांगण में कलशो को स्थापित कराया गया। बाजार से पैदल कलश यात्रा चौराहा होते हुए धर्मगढ़ बाबा मंदिर पहुंची। जहां कलश में जल भरकर भागवत कथा पंडाल लाया गया। जहां घटों की स्थापना की गई।
इस मौके पर प्रमुख रूप से आचार्य पंडित विष्णु द्विवेदी, पंडित हरिश्चंद्र शुक्ला, रवि चंदेल, राजू चंदेल, सुनील चंदेल, अनिल कुमार सहित कई लोग रहे।