Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सामूहिक विवाह समारोह में पवित्र बंधन में बंधे 11 जोडे

सामूहिक विवाह समारोह में पवित्र बंधन में बंधे 11 जोडे

मथुरा। कोसीकलां की समाजसेवी संस्था प्रभात जागृति मंच के तत्वाधान में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित होटल दिल्ली दरबार में 11 जोडे ने एक दूसरे के गले में वर माला डालकर अग्नि के फेरे लेकर एक दूसरे को जीवन साथी चुना। बेटियों के हाथ पीले कर आयोजक मंडल के लोग बेहद भावुक नजर आए। हाईवे स्थित होटल दिल्ली दरवार में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अनुराग बंसल एवं अंजु बंसल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। जिसमें 11 जोड़े दांपत्य जीवन के बंधन में बंध गए। मंत्रोच्चारण के बीच वर माला का कार्यक्रम हुआ तो लोगों ने पुष्पवर्षा कर सभी को नव जीवन की बधाई दी। कांग्रेस पूर्व विधायक प्रदीप माथुर ने कहा कि ऐसे आयोजन समाज को दिशा देने का काम करते हैं। प्रेम अवतार युगदृष्टा स्वामी श्री हरी चेतन्य महाराज ने कहा कि यह पुनीत कार्य में सहभागिता बेहद ही पुण्यदायी है। कोकिलवन के मेहंत प्रेमदास जी महाराज ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम दहेज जैसी कुरीति पर सख्त प्रहार है। कमल किशोर वार्ष्णेय ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम अधिक से अधिक होंगे तो समाज की सोच में भी बदलाव होंगे। कार्यक्रम में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष वेदप्रकाश गोयल, सुरेश आर्य, जे पी मिश्रा, महेंद्र मंगला, पदम सुपानिया, सतीश शर्मा, मुकेश मैथिल, रोहताश चौधरी, भूदेव शर्मा, प्रवीन अग्रवाल, प्रेम बिहारी शर्मा, डा. सुरेश आर्य, अनुज गर्ग, रोहताश चौधरी आदि ने वैवाहिक बंधन में बंधे सभी जोडों को आशीर्वाद देकर उन्हें जीवन भर साथ रहने व एक दूसरे का हर कदम पर साथ रहने को प्रेरित किया।