मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। छाता में सरकारी बस स्टैंड बनाया गया था लेकिन अब बस स्टैंड पर सब्जी मंडी लग रही है। क्योंकि यह बस स्टैंड काफी समय पहले ओल्ड जीटी रोड पर बनाया गया था लेकिन हाईवे दूर हो जाने की वजह से बसें अब वहीं से गुजरती है लेकिन जो बसें मथुरा से चलकर छाता शेरगढ़ होते हुए अलीगढ़ को जाती हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था नहीं है और बस गोवर्धन चौराहे पर खड़ी होती है सभी यात्रियों को हाईवे से ही बस मिलती हैं क्योंकि पुराने बस स्टैंड पर लगभग 15 वर्षों से बसों का ठहराव नहीं हो रहा है बस स्टैंड की जो बिल्डिंग थी खंडहर होकर अब धीरे धीरे टूट रही है। स्थानीय सब्जी के दुकानदारों के द्वारा उस जगह पर कब्जा कर लिया गया है और पूरी सब्जी मंडी उसी जगह पर लग रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तब से यह बस स्टैंड बंद हुआ है तब से यहां पर कोई बस नहीं रुकती है सभी बसें हाईवे से होकर गुजर जाती है और कहीं जाने के लिए काफी दूर तक चल के जाना पड़ता है लेकिन संबंधित विभाग के द्वारा इस ओर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है जो बसें छाता होते हुए अलीगढ़ को जाती है वह बस भी गोवर्धन चौराहे के पास में ही रुकती है और वही से निकल जाती है काफी दिनों से मांग की जा रही है कि पुराना जो बस स्टैंड था उसे चालू किया जाए और बसों का ठहराव इस बस स्टैंड पर हो जिससे धूप बारिश व ठंड में दूर चलकर हाईवे पर नहीं जाना पड़े।