Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एक दर्जन से अधिक बाल मजदूरों को कराया बंधन मुक्त

एक दर्जन से अधिक बाल मजदूरों को कराया बंधन मुक्त

मैथा, कानपुर देहात। बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं बाल संरक्षण अधिकारी की टीम द्वारा शिवली एवं मैथा कस्बे में एक दर्जन से अधिक दुकानों में छापेमारी कर एक दर्जन बाल मजदूरों को बंधन मुक्त करवाया गया। कस्बे में छापे मारी की जाने की जानकारी मिलते ही दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। नाबालिक बच्चों से काम करवा रहे दुकानदारों ने उनको तत्काल अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकाल दिया। दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर बाल मजदूरों द्वारा बाल श्रम करवाए जाने के खिलाफ चलाए जा रहे बाल श्रम उन्मूलन अभियान के तहत बुधवार को श्रम प्रवर्तन अधिकारी अरविंद कुमार सोनकर, अभिनव पांडेय बाल संरक्षण अधिकारी राजेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार ओझा एवं एएचटीयू प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ शिवली कस्बा बाजार एवं मैथा बाजार में होटलो कपड़े की दुकानों एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। श्रम परिवर्तन एवं बाल श्रम विभाग द्वारा छापेमारी किए जाने से दुकानदारों के बीच हड़कंप मच गया। दुकानों पर काम कर रहे नाबालिक बच्चों को दुकानदारों ने आनन- फानन अपनी-अपनी दुकानों से बाहर निकाल दिया। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मैथा एवं शिवली की दुकानों पर काम कर रहे एक दर्जन बाल मजदूरों को बंधन मुक्त करवाया गया है।