फिरोजाबाद। सुहागनगरी में पुलिस प्रशासन की चॉक चौबंद व्यवस्था के बीच ईद उल अजहा का त्यौहार हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया। ईदगाह के साथ शहर की प्रमुख मस्जिदों में मुस्लिम भाईयों ने नमाज अता कर देश में अमन चैन की दुआ अल्लाह ताला से मांगी। साथ ही एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज अदा करने के बाद घर जाकर कुर्बानी दी। वहीं सपा, बसपा एवं कांग्रेस ने कैंप लगाकर लोगों को ईद की मुबारकबाद दी।
गुरूवार को ईदगाह में ईद उल अजहा की नमाज मौलाना शफी कासमी, शहर मुफ्ती तनवीर कासमी ने अदा कराई। मुस्लिम भाईयों ने खुदा की इवादत में सिर झुकाकर देश में अमन चैन के साथ मुल्क की तरक्की की दुआं मांगी। एक-दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। वहीं ईदगाह में जिलाधिकारी डॉ उज्जवल गुप्ता, एसएसपी आशीष तिवारी, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र, एडीएम अभिषेक सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मनोज सागर, एसडीएम मनोज सिंह, सीओ सिटी कमलेश सिंह ने मुस्लिम भाईयों को ईद का शुभकामनाऐं दी। वहीं करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्ला खां ने पुलिस, प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान असलम भोला, हनीफ खाकसर, फैजान कुरैशी, शादाब खान, शहजाद उद्दीन, असलम परवेज सिद्दीकी, मोजजम परवेज आदि मौजूद रहे।