कानपुर देहात । भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एल्मिको) नारामऊ द्वारा दिव्यांग जनों को उनकी आवश्यकतानुसार सहायक उपकरणों जैसे- ट्राई साईकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, वाकिंग स्टिक, दृष्टिवाधितार्थ स्मार्टकेन, कुष्ठ रोगियों हेतु किट, मानसिक रोगी हेतु किट एवं श्रवण यंत्र आदि के वितरण हेतु दो दिवसीय परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन पेंशन योजना, दुकान निर्माण/संचालन योजना, दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन योजना से दिव्यांगजनों को लाभान्वित किये जाने एवं दिव्यांग जनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण पत्र किये जाने सम्बन्धित शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी नेहा जैन ने बताया कि आयोजित शिविर दिनांक 6 जुलाई को विकास खण्ड रसूलाबाद में प्रातः 10ः30 बजे से 3ः30 बजे तक संचालित रहेगा, इसी प्रकार दिनांक 7 जुलाई को उपरोक्त समय में विकास खण्ड राजपुर में आयोजित होगा। शिविर में उक्त कार्य हेतु निम्न लिखित अधिकारियों द्वारा दायित्यों का निर्वहन किया जायेगा, जो इस प्रकार है। प्रबन्धक, भारतीय कृत्रिम अंक निर्माण निगम कानपुर द्वारा दिव्यांगजनों का कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण परीक्षण पंजीकरण सम्बन्धी समस्त कार्य कराना, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा दिव्यांगजनों के विशिष्ट दिव्यांगता प्रमाण-पत्र पंजीकरण एवं निर्गत करने की व्यवस्था करना, आशा के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराना तथा प्रगति से अवगत कराना। उप जिलाधिकारी रसूलाबाद व सिकन्दरा द्वारा आयोजित आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार एवं लेखपालों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित कराना। खण्ड विकास अधिकारी राजपुर व रसूलाबाद द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना तथा उनके बैठने एवं सूक्ष्म जलपान आदि की व्यवस्था करना।
अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत रसूलाबाद व राजपुर द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार एवं अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना तथा पेयजल की व्यवस्था करना। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा शिविर का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना। जिला समाज कल्याण अधिकारी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का अपने अधीनस्थ कार्यरत कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांग जनों को शिविर स्थल आने हेतु प्रेरित करना। जिला दिव्यांगजन सशक्ती करण अधिकारी द्वारा आयोजित शिविर का व्यापक प्रचार प्रसार तथा प्रगति से अवगत कराना है। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सौपे गये दायित्यों का निर्वहन प्राथमिकता के आधार पर किया जाना सुनिश्चित करे।
Home » मुख्य समाचार » रसूलाबाद में 6 जुलाई एवं राजपुर ब्लाक में 7 जुलाई को वितरित किये जायेंगे सहायक उपकरण