Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सात जुलाई तक वन महोत्सव का हो रहा है आयोजन

सात जुलाई तक वन महोत्सव का हो रहा है आयोजन

कानपुर देहात । सम्पूर्ण देश में दिनांक 01 से 07 जुलाई तक वन महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसी कारण मुख्यमंत्री के द्वारा भी इस वर्ष 35 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य सम्पूर्ण प्रदेश में रखा गया है। वृक्षारोपण के पूर्व इस सप्ताह वनों एवं वन्यजीवों के प्रति जनजागरूकता कार्यक्रम वन विभाग द्वारा किया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.07.2023 को जनपद कानपुर देहात के सरवनखेड़ा ब्लॉक के लोदीपुर ग्राम के पंचायत भवन में प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार की अध्यक्षता में सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात, ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात, पी0पी0 त्रिपाठी, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार, कानपुर देहात, राकेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानुपर देहात एवं उमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, सरवनखेड़ा की उपस्थिति में जनजागरूकता कार्यक्रम के अन्तर्गत वन महोत्सव एवं वृक्ष बारात का आयोजन किया गया।
उक्त जनजागरूकता कार्यक्रम में ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात द्वारा 01 जुलाई से 07 जुलाई तक आयोजित होने वाले वन महोत्सव के सम्बन्ध में मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 सरकार की अपेक्षाओं से अवगत कराते हुये आगामी वर्षाकाल में जनपद कानुपर देहात में 55.15 लाख पौधरोपण की कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की गयी। सौम्या पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी, कानपुर देहात द्वारा समस्त ग्राम वासियों एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को वृक्षारोपण के महत्व एवं आने वाली पीढ़ी को स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करन की अपील की गयी। प्रतिभा शुक्ला, राज्य मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास पुष्टाहार द्वारा समस्त ग्रामवासियों एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को पर्यावरण के संरक्षण व संवर्द्धन एवं पर्यावरण के अनुकूल जीवनशैली अपनाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ दिलायी गयी एवं अधिक से अधिक पौध रोपण एवं उसके संरक्षण के लिये जनसामान्य को जागरूक करने की अपील की गयी। जनजागरूकता गोष्ठी के उपरान्त पंचायत भवन से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं द्वारा ढोलक-मंजीरे के साथ मंगल गीत गाते हुये प्रतिभा शुक्ला, सौम्या पाण्डेय की अगुवाई में ए0के0 द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात, पी0पी0त्रिपाठी, उपायुक्त, श्रम एवं रोजगार, कानपुर देहात, राकेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी, कानुपर देहात एवं उमाशंकर सिंह, खण्ड विकास अधिकारी,सरवनखेड़ा के साथ धूमधाम से ’’वृक्ष बारात’’ निकाली गयी। उक्त वृक्ष बारात का समापन लोदीपुर ग्राम में स्थित योगा पार्क में प्रतिभा शुक्ला, एवं सौम्या पाण्डेय द्वारा आम प्रजाति का पौधरोपण एवं ए0के0 द्विवेदी, द्वारा जामुन प्रजाति का पौधा रोपित कर किया गया एवं बारात में उपस्थित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को अमरूद, अनार, ऑवला, नीबू आदि के फलदार पौधे वितरित किये गये।
वन महोत्सव आयोजन के क्रम में रसूलाबाद विकास खण्ड परिसर से कमलेश कुमार, खण्ड विकास अधिकारी, रसूलाबाद, एस0एन सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रसूलाबाद एवं मनोज कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी, रसूलाबाद के नेतृत्व में ग्राम प्रधानों, प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों, स्थानीय कस्बावासियों तथा स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के साथ रसूलाबाद कस्बे में वृक्ष बारात निकालकर जन सामान्य को वनों के महत्व से जागरूक करते हुये आगामी वर्षाकाल में पौधरोपण एवं उसके संरक्षण करने की अपील की गयी।
इसके अतिरिक्त डेरापुर तहसील के अन्तर्गत देवदत्त पाल, क्षेत्रीय वन अधिकारी, डेरापुर एवं नवीन दीक्षित, शिक्षक/पर्यावरण मित्र के नेतृत्व में प्राथमिक विद्यालय, सिठमरा के स्कूली बच्चों ने वन्यजीवों की वेशभूषा धारण कर पौधे एवं ढपली की थाप के साथ जनसामान्य को पौधरोपण करने हेतु जागरूक करते हुये वन महोत्सव को सफल बनाने का आह्नवाहन किया।