फिरोजाबाद। बहुजन समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधि मंडल नगर निगम पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन नगर आयुक्त को सौंपा है।
बसपा के नगर महासचिव लोकेश पिप्पल ने नगर आयुक्त घनश्याम मीणा को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि दलित बाहुल्य क्षेत्रो में जलनिकासी के पर्याप्त इंतजाम नहीं है। वहीं गलियां खराब है। सबसे ज्यादा नगला मिर्जा बडा एवं विजय नगर में हालात खराब है। सर्विस रोड के नाले चौक होने के कारण पानी की निकासी नहीं हो पाती है। बरसात के दिनों में जलभराव होने के कारण घरों में सड़क का गंदा पानी घुस जाता हैं। उन्होंने नगर आयुक्त से नगला मिर्जा बड़ा से विजय नगर सर्विस रोड के नालों को नगला बरी चौराहे से अण्डर ग्राउण्ड नाला बनवाकर शीतल खॉ रोड नाले से जोड़ दिया जाये। जिससे क्षेत्र की जनता जलभराव से हमेशा के लिए छुटकार मिल जायेगा। साथ ही दलित बाहुल्य क्षेत्रों में ज्यादातर सडके खराब है। जिससे ठीक कराने एवं इन वार्डो में सफाई कर्मचारियों की संख्या बढाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों डॉ भारत सिंी, देवेन्द्र कुमार पार्षद, दिनेश चंद्र, अनिल कुमार, मुन्नालाल प्रधान, अरूण वर्मा, रामसनेही लाल, मोहन सिंह, रामसिंह मास्टर, मुकेश कुमार, जितेन्द्र निमेष, बृजनन्दन आदि मौजूद रहे।